होशंगाबाद। कृषि विभाग होशंगाबाद के निगरानी दल द्वारा निरंतर भ्रमण कर फसल (Fasal) की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। किसानों को आवश्यक सलाह दी जा रही है। 2 अगस्त को उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh) ने पिपरिया ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर फसल की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान एसडीओ कृषि जवाहर कासदे उपस्थित रहे। उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में धान फसल की रोपाई का कार्य तेजी से जारी हैं एवं पिछले एक सप्ताह में अच्छी वर्षा होने से धान की फसल अच्छी स्थिति में है। फसल में किसी प्रकार का रोग एवं कीट का प्रकोप नहीं है। अब तक जिले में 95 प्रतिशत बोनी हो चुकी है। शेष धान रोपाई कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। किसानों को सलाह दी गई है कि किसान भाई यूरिया की टॉप ड्रेसिंग वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित मात्रा में ही करें। अभी वर्तमान में बारिश होने के कारण खेतों में नमी है, अतः किसान भाई यूरिया की टॉप ड्रेसिंग कर सकते हैं। साथ ही मृदा में आवश्यकता अनुसार जिंक एवं सल्फर भी दे सकते हैं। खेत में धान की फसल पर रस सूचककीड़ों का प्रभाव दिखाई देने पर किसान भाई की इमिडाक्लोप्रिड या एसिटेमीप्रिड का भी छिड़काव कर सकते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उप संचालक कृषि ने क्षेत्र भ्रमण कर देखी फसल की स्थिति

For Feedback - info[@]narmadanchal.com