होशंगाबाद। जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 17 अगस्त 2021 को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में प्रातः 11.00 से अपराह्न 4:00 बजे तक किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी डॉक्टर एबी खान ने बताया कि रोजगार मेले में नवकिसान बायो प्लांटिक, , वर्धमान, मंडीदीप, यशस्वी टेलेंट एवं मैनेजमेंट होशंगाबाद, रिलायबल फर्स्ट इंदौर, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र होशंगाबाद, नाहर मण्डीदीप. नवभारत फर्टिलाइजर भोपाल, श्रीराम फाइनेंस, एस०बी०आई० लाइफ इंश्योरेशन, बजाज एलाइन्स होशंगाबाद, नाहर मंडीदीप, मेसका टेलेंट , सक्सेस स्टेयर ,वर्धमान बुदनी , ए एम आर रिसर्च , जे एस डब्लू स्टिल, जे बी एम ग्रुप , अरविंद कम्पनी मेले में उपस्थित रहेगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में चयन के लिए आवेदक/आवेदिका की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच तथा योग्यता 5वी से 12 वीं एवं स्नातक, स्नातकोत्तर आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना आवश्यक है । उन्होंने बताया कि रोजगार के लिए इच्छुक आवेदक 16 अगस्त 2021 की शाम 5:30 बजे तक लिंक https://forms.gle/DLCX2ujxFWunpjFJ6 पर पंजीयन करा सकते हैं। बिना ऑनलाइन जिस्ट्रेशन के भी आवेदक रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।