होशंगाबाद। आज वैक्सीनेशन के महा अभियान में रसूलिया प्रताप नगर टीकाकरण सेंटर पर कलेक्टर धनंजय सिंह ने निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम फरीन खान, जिला टीकाकरण अधिकारी की मौजूदगी में सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया और वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।
आज प्रताप नगर रसूलिया वैक्सीनेशन सेंटर पर लक्ष्य से ज्यादा डोज लगा। सेंटर पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के अनुसार लोगों को वैक्सीनेशन किया। यहां बुजुर्गों और महिलाओं ने अधिक मात्रा में वैक्सीनेशन कराया। हमेशा की तरह पूरे दिन से सेवा में रहे उपस्थित रहे समाजसेवी आलोक राजपूत, नर्मदापुर मंडल के उपाध्यक्ष रोहित गौर एवं वरिष्ठ समाजसेवी कपिल पाठक, राजेश गौर, आशुतोष, दीपेश, सोनिया ठाकुर, सोनू दुबे, दुर्गेश मिश्रा, ऋषभ गौर एवं स्वास्थ्य विभाग से दीपिका श्रोती, कविता नरवरे, यशवंती बरैया, श्वेता तिवारी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बुजुर्गों और महिलाओं ने टीकाकरण में दिखाया उत्साह

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
