इटारसी। अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंगदान (organ donation) कर एक अनूठी पहल कर जन्मदिन मनाने का विचार प्रदीप ज्ञान सिंह तोमर लोहारियकलॉ निवासी के मन में आया। वे विद्युत वितरण कंपनी इटारसी में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन को एक अनोखे अंदाज में मनाने का निर्णय लिया।
उन्होंने अंग दान करने का सोचा औऱ अपने जन्मदिन पर आज रेडक्रॉस होशंगाबाद जाकर नेत्रदान, हृदय , किडनी, फेफड़े दान करने का फार्म भरकर रेडक्रॉस होशंगाबाद में शेर सिंह बड़कुर को दिया है। इस मौके पर श्री तोमर के मित्र मध्यप्रदेश रक्तमित्र इटारसी के संचालक शशांक राजपूत भी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से आगे आकर रक्तदान व अंगदान की इस मुहिम में जुड़ने की विनती की। रेडक्रॉस से मिली जानकारी के अनुसार आज तक जिले में टोटल 500 लोगों ने अपने अंगदान का फार्म भर कर रेडक्रॉस होशंगाबाद को दिए हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अंग दान जीवन दान, इससे बचा सकते हैं अनेक जान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com