इटारसी। शहर के मुस्लिम समाज ने मुस्लिम कम्युनिटी कमेटी का गठन किया है। गठन के बाद कमेटी के पदाधिकारी अंजुमन स्कूल के सभागार में मीडिया से रूबरू हुए और कमेटी के गठन के उद्देश्यों की जानकारी दी।
कमेटी में अध्यक्ष पद पर अब्दुल हफीज गोप, उपाध्यक्ष अतहर खान, आसिफ खान, सचिव समीर खान, अशफाक, आरिफ खान, सह सचिव आसिफ खान, इमरान खान, मीडिया प्रभारी नौशाद, कोषाध्यक्ष मेराज मलिक, कानूनी सलाहकार अबरार खान, सगीर सिद्दीकी बनाये गये हैं। समन्वयक में मुश्ताक खान, सईद खान, इदरीश, शकील अहमद, सोहराब शाह, अफसार, रूबीन खान को बनाया है।
संगठन के स्वरूप और उद्देश्यों के विषय में मीडिया प्रभारी हाजी नौशाद ने बताया कि मुस्लिम समाज की जनभागीदारी सामाजिक कार्यों में सुनिश्चित करने, समाज के अधिकारों की रक्षा करने और समाज के हितों को सुनिश्चित करने, समाज का नेतृत्व, आगामी नगरीय निकाय चुनाव में समाज की भागीदारी, दावा, सीएए, एनसीआर और एनपीआर का विरोध, मुस्लिम समाज के अधिकारों का हनन का विरोध संवैधानिक तरीकों से करने का काम संगठन करेगा।
मुस्लिम कम्युनिटी कमेटी का गठन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






