इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच और जन चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गांधी स्टेडियम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मंच के अध्यक्ष राजकुमार दुबे एवं सौरभ दुबे ने बताया कि इस दौरान सुबह 9 से 10:30 बजे तक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।