होशंगाबाद। जिले में शुक्रवार 29 अक्टूबर को नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद (Narmada Mahavidyalaya Hoshangabad) में लगे रोजगार मेले (job fair) में विभिन्न कंपनियों ने युवा प्रतिभागियों को जॉब अप्वाइंटमेंट (job appointment) लेटर प्रदान किए एवं उनका प्राथमिक रूप से चयन किया।
प्राचार्य पॉलीटेक्निक आरआर चंद्राकर ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 1941 युवा प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिनमें उपस्थित कंपनियों ने 526 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन किया। जिले में 1941 रजिस्ट्रेशन कराए थे। नर्मदा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मां सरस्वती एवं कन्या पूजन कर जिला स्तरीय रोजगार मेले कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने कहा कि युवाओं को स्थानीय, जिला स्तरीय और प्रादेशिक स्तर पर कार्यरत औद्योगिक कंपनियों में रोजगार मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना इस मेले का मुख्य लक्ष्य है। इस दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार और औद्योगिक केंद्र होशंगाबाद कैलाश माल, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज होशंगाबाद आरआर चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।