होशंगाबाद। ग्राम खेड़ला (Khedla) में खेत से निकलने पर विवाद के बाद चार लोगों ने मिलकर एक किसान की पिटाई कर दी। पीडि़त किसान ने चार लोगों की शिकायत देहात थाना होशंगाबाद (Hoshangabad) में की है। घटना श्याम सुंदर के खेत के पास का बताया जा रहा है।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ला निवासी पवन (Pawan) पिता दिनेश गौर (Dinesh Gaur) 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि खेत से निकलने को लेकर हुए विवाद के बाद धर्मेन्द्र गौर (Dharmendra Gaur) , श्यामसुंदर गौर (Shyamsunder Gaur), अंकित गौर (Ankit Gaur) और अरविंद गौर (Arvind Gaur) ने उसे गालियां देकर मारपीट की है।