इटारसी। नाला मोहल्ला में नूरानी मस्जिद के पास एक बदमाश ने एक अन्य युवक के साथ गाली गलौच करते हुए उस पर चाकू से वार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नूरानी मस्जिद के पास नाला मोहल्ला में अरबाज पिता सुभान खान निवासी नाला मोहल्ला ने उसकी मोहल्ले के पास रहने वाले जाकिर पिता मुनब्बर खान पर गाली गलौच करते हुए चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर अनुविभाग के केसला थाना अंतर्गत ग्राम सहेली में मदनलाल पिता नन्हेंलाल अहीर 57 वर्ष ने पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है कि लखन लाला पिता नन्हेंलाल यादव 65 वर्ष, अखिलेश पिता लखन लाल यादव 32, मुकेश पिता लखनलाल ने मिलकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। घटना के आरोपी फरियादी के भाई और भतीजे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गाली गलौच करके चाकू से कर दिया वार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com