सिंधी समाज ने किया सांसद का सम्मान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने विधायक डॉ शर्मा (MLA Dr Sharma) की सहमति पर युवा नेता रिक्की वलेचानी को सांसद प्रतिनिधि बनाया है। इसके लिए पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं समाज के सभी संघठनों ने सांसद उदय प्रताप सिंह का शाल-श्री फल से सम्मान किया एवं आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा युवा नेता मनोज पोपली (BJP youth leader Manoj Popli) को मध्यप्रदेश विधुत मंडल में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत होने पर सिंधु समाज ने बधाई। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक लालवानी, हशमत राय नवलानी, मोहन मोरवानी, धर्मदास मिहानी, मोहन लाल चेलानी, मनोहर लाल सुंदरनी, गोपाल सिद्धवानी, महेश वलेचानी, नरेश मेघानी, सुरेश नंदवानी, कैलाश नवलानी, गौरव फुलवानी अंकित वलेचानी एवं समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!