मनोरंजन। अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का हाल ही में सोशल मीडिया (Social media) पर प्रोमो शेयर किया गया। जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के 21 कलाकार कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंचे। इस मंच पर जेठालाल (दिलीप जोशी), बापू जी (अमित भट्ट), पोपट लाल (श्याम पाठक) और शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के साथ 21 सदस्य पहुंचे। इतने लोगों के शो में आने के बाद बिग बी के लिए उन्हें बैठने की जगह दे पाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने बिग बी को ऐसा आईडिया दिया कि उन्होंने आईडिया सुन भगवान को याद कर लिया।
https://www.instagram.com/p/CXEHjfFKflB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fed0ac24-33bb-43d6-b0f4-7f6d2908bb06