मनोरंजन। सनी लियोनी (Sunny Leone) के नए गाने ‘मधुबन’ का जमकर विरोध हो रहा है। इस गाने के विरोध में सोशल मीडिया पर ‘अरेस्ट सनी लियोन’ ट्रेंड कर रहा है। गाने के विरोध में मथुरा के संतों ने कहा कि ये गाना हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है। रविवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने गाने को सभी प्लेटफॉर्म से तत्काल हटाने की मांग की। अपने बयान में उन्होंने सिंगर शारिब और तोशी को चेतावनी दी की माफी मांगो नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। उन्होंने अपने सोशल मीडियो पोस्ट पर लिखा, “कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ वीडियो ऐसा ही एक निंदनीय प्रयास है। मैं सनी लियोन जी, शारिब और तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझे और संभलें। अगर वे माफी मांगकर गाना नहीं हटाते हैं तो तीन दिन में हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। pic.twitter.com/9DbgQV4cuy
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2021