इटारसी। आनंदम परिसर (Anandam Complex) में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिले में चल रही शूटिंग महारानी 2 (Maharani 2) के प्रोड्यूसर नरेश कुमार ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते शुभकामनाये व्यक्त की।
इसके पूर्व नरेश कुमार (Producer Naresh Kumar), समाज सेवी सुधीर गोठी (Sudhir Gothi), पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल (Jammu Singh Uppal) ने ध्वजारोहण किया। अन्य संबोधित करने वालों में डॉ.कश्मीर सिंग उप्पल (Dr. Kashmir Singh Uppal), सुधीर गोठी (Sudhir Gothi), राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष, उद्घोषक सुनील बाजपेयी (Sunil Bajpai) सहित अन्य वक्ता थे। कार्यक्रम का संचालन आनंदम के संचालक चेतन गोठी (Chetan Gothi) सीए ने किया। आभार महाप्रबंधक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पत्रकार व अधिवक्ता अशोक जैन (Ashok Jain), संजीव गोठी (Sanjeev Gothi) आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वाधीनता आंदोलन की विरासत है, होशंगाबाद जिला


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com