---Advertisement---
City Center
Vardhman school results
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

धर्मदास मिहानी पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित

By
On:
Follow Us

इटारसी। सिंधी समाज की सर्वाेच्च संस्था पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) के चुनाव रविवार को संत कंवरराम सिंधु भवन (Kanwarram Sindhu Bhawan) में संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani) ने अपने प्रतिद्वंद्वी अभिमन्यु मेघानी (Abhimanyu Meghani) को 371 मतों के रिकार्ड अंतर से शिकस्त दी।ज्ञात रहे कि इसके पूर्व पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष पद पर अशोक लालवानी (Ashok Lalwani) काबिज थे। उस दौरान अशोक लालवानी 37 वोटों से विजयी हुए थे। इस हिसाब से देखा जाए तो अब तक की सबसे बड़ी यह जीत सिंधी समाज के चुनाव में हुई है। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चलता रहा। इस दौरान युवाओं ने खास तौर पर जमकर मतदान किया।
पूज्य पंचायत के सर्वाेच्च पद के लिए हुए इस चुनाव में 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पुरुष मतदाताओं ने ही भाग लिया। इस दौरान मतदाताओं द्वारा 921 मत डाले गए। 639 मत धर्मदास मिहानी को प्राप्त हुए, 267 मत प्रतिद्वंद्वी अभिमन्यु मेघानी को प्राप्त हुए। 14 मत निरस्त किए गए। इस प्रकार श्री मिहानी ने 371 रिकार्ड मतों से अपनी जीत दर्ज की। जीत के बाद श्री मिहानी ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत आपकी अपनी जीत है।
समाज की चुनाव समिति द्वारा इस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। समिति के अध्यक्ष अशोक नंदवानी (Ashok Nandwani) के नेतृत्व में श्रीचंद खुरानी (Srichand Khurani), ओमप्रकाश गंगलानी (Omprakash Ganglani), अनिल मिहानी (Anil Mihani), राहुल चेलानी (Rahul Chelani) का योगदान रहा तो वहीं चुनाव समिति को सहयोग करने वाले महेश वलेचानी (Mahesh Valechani), नरेश गंगलानी (Naresh Ganglani), विनोद लालवानी (Vinod Lalwani), सोनू परियानी (Sonu Pariyani), मनीष वसानी (Manish Vasani), विक्की चेलानी (Vicky Chelani), मनोज रामचंदानी (Manoj Ramchandani), इंदरलाल शिवदासानी (Inderlal Shivdasani), मनोहर राचंदानी (Manohar Rachandani), दयाल ललवानी (Dayal Lalwani) का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके सहयोग से चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।
चुनाव समाप्त होने के बाद की गई मतगणना एवं मिले हुए वोटों के आधार पर शाम लगभग 4:45 बजे प्रत्याशी धर्मदास मिहानी को चुनाव समिति द्वारा विजेता घोषित किया गया। जिसके बाद श्री मिहानी के सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Vardhman school results

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.