इटारसी। आदिवासी कोरकू कल्याण समिति होशंगाबाद (Tribal Korku Kalyan Samiti Hoshangabad) के तत्वावधान में ब्लॉक बाबई के ग्राम काकड़ी में बैठक का आयोजन किया गया एवं विस्थापन पुनर्वास को लेकर के चर्चा हुई एवं कोरकू समाज की प्रांतीय बैठक होशंगाबाद जिले में आयोजन करने हेतु निर्णय लिया।बैठक में प्रांतीय कोर कमेटी अध्यक्ष वासुदेव बैठे (Vasudev Baithi), होशंगाबाद जिलाध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे (Durgesh Dhurve), संरक्षक श्यामराव पांसे (Shyamrao Panse), उपाध्यक्ष सोनू पांसे (Sonu Panse), रमेश फेंनड्रा (Ramesh Phendra), अर्जुन सिंह दर्शिमा (Arjun Singh Darsima), शिवलाल बारस्कर (Shivlal Baraskar) एवं ब्लॉक बाबई के ग्राम धाई, खारदा, बोरी, चूरना, काजरी, माना, मालनी एवं अन्य विस्थापित ग्रामों से सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।