इटारसी। कृषि उपज मंडी में नवागत सचिव आरके मिश्रा (Rk Mishra) ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब तक प्रभारी सचिव के भरोसे मंडी का कामकाज चल रहा था।
आज उन्होंने मंडी में पूर्णकालिक सचिव का कार्यभार संभाला है। वे नलखेड़ जिला आगर (Nalkheed District Agar) से स्थानांतरित होकर इटारसी (itarsi) आये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों की समस्याएं सामने आने पर उनको प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। मंडी में सभी को काम करने में आसानी हो, यह प्रयास किये जाएंगे। आज चार्ज लिया है, काम करते-करते प्राथमिकताएं जो दिखेंगी, उसके अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम किया जाएगा।