इटारसी। रजक समाज 23 फरवरी को संत गाडगे बाबा (Sant Gadge Baba) की 146 वी जयंती मनायेगा। जयंती आयोजन के लिए आज समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को आमंत्रित किया है।
इस दिन रजक समाज ऑडिटोरियम (Auditorium) के सामने स्थित संत श्री गाडगे महाराज चौराह पर संत गाडगे महाराज की मूर्ति स्थापित करेगा। इसका अनावरण विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के हाथों किया जाएगा। आज समाज ने विधायक को उनके निवास पर पहुंचकर इसके लिए आमंत्रण दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, किशन मालवीय (Kishan Malviya) उपाध्यक्ष, इंजी. लोकेश मालवीय (Engg. Lokesh Malviya) नगर के अध्यक्ष यूथ सेल, वीरेंद्र बाथरी (Virendra Bathery) गौ सेवक, मोतीलाल भगोरिया (Motilal Bhagoria), अमित मनवारे (Amit Manware), मनोज मालवीय (Manoj Malviya), प्रदीप भगोरिया (Pradeep Bhagoria) आदि उपस्तिथ रहे। संभाग के अध्यक्ष अभिषेक कनौजिया (Abhishek Kanojia) एवं उपाध्यक्ष अशोक मालवीय (Ashok Malviya) बाबा की मूर्ति लेने गये हैं।