मां से बहस पर बेटे ने मारा युवक को चाकू

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एक महिला से कहासुनी पर एक युवक को महिला के बेटे ने गुस्से में आकर चाकू मार दिया।

पीडि़त का कहना है कि महिला से मामूली कहासुनी हुई थी। उसके बेटे ने उसे रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने जब वह चाय की दुकान पर खड़ा तो पेट में चाकू मार दिया जिससे उसकी पसली में चोट आयी है।
पुलिस थाने में शिकायत में पीडि़त सतीश (Satish) पिता राजू शुक्ला (Raju Shukla) 42 वर्ष ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर चाय वाले के पास खड़ा था, उसी दौरान आरोपी वीरू कुचबंदिया (Veeru Kuchbandiya) ने उसकी मां के साथ मेरी मामूली कहासुनी होने पर गाली गलौज करते हुए मेरे पेट में चाकू मार दिया, जिससे मेरी पसली में चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!