इटारसी। ग्राम तीखड़ में पीआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (PI Industries Limited) द्वारा किसान संगोष्ठी स्टिवर्डशिप-डे (Stewardship-Day) का आयोजन किया गया जिसमें वैज्ञानिक पद्धति से खेती करते हुए रसायनिक तत्वों से अपनी सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करें इस बात की ट्रेनिंग (Training) दी गयी। गोष्ठी में 90 से अधिक अनुभवी किसानों ने भाग लिया ।पीआई इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रभारी साजन पाठक (Sajan Pathak) ने बड़े सरल तरीके से बताया कि कैसे खेतों में स्प्रे से पूर्व और बाद में सावधानी बरतनी चाहिए। किसानों को 9 मूलमंत्र बताए गये जिससे किसान बेहतर और उन्नत खेती कर सकते हैं। साथ ही केमिकल के रिस्क से बचने के लिए किसानों को पीपीई किट (PPE Kit) का महत्व बताया और इस्तेमाल करने की सलाह दी।
क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार के सेफ्टी-स्टिवर्डशिप मीटिंग (Safety-Stewardship Meeting) की सभी उपस्थित किसान और विक्रेताओं ने जमकर प्रशंसा की। किसान संगोष्ठी के दौरान वहां विक्रेता संदीप गोठी (Sandeep Gothi), मनोज पटेल (Manoj Patel), कृष्णा चिमानिया (Krishna Chimania) व पीआई टीम (PI Team) से शुभम (Shubham), जागेश (Jagesh), विजय (Vijay) और गांव के समस्त किसान उपस्थित रहे।