– बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित, 12 से अधिक के बच्चों को लगेगा टीका
– कोर्बेवेक्स बाल टीकाकरण (Corbevax Child Vaccination) हेतु सारिका ने चलाया जागरुकता कार्यक्रम
– जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में सारिका ने किया कार्यक्रम
इटारसी। कोविड (Kovid) से बचाव के लिये बच्चों के प्रति पालकों की चिंता अब कम होने जा रही है।
आज 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन (Vaccination) आरंभ होने जा रहा है। इस आयु वर्ग के बच्चों को बायालॉजीकल ई लिमिटेड कम्पनी (Biological E Limited Company) द्वारा बनाई कोर्बेवेक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) लगाई जायेगी। यह जानकारी बाल टीकाकरण जागरूकता कायक्र्रम में नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (National Award winning science broadcaster Sarika Gharu) ने बच्चों एवं उनके पालकों को दी।
सारिका ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में किया गया। सारिका ने पोस्टर, कटआउट, मॉडल के साथ गीतों के माध्यम से पालकों का बच्चों की वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ाया तथा विगत माह देश के प्रमुख संस्थानों द्वारा इस वैक्सीन के सुरक्षित पाये जाने की जानकारी दी। सारिका ने बताया कि आज से आरंभ हो रहे इस नये कार्यक्रम में 60 साल के अधिक के सभी लोग अब बूस्टर डोज़ लगवा सकेंगे। अभी तक केवल गंभीर बीमारी वाले सीनियर सिटिजन को ही बूस्टर डोज़ लगाई जा रही थी। सारिका ने संदेश दिया कि शासन की थीम बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित के लिये सभी पालक जल्द से जल्द अपने बच्चों का टीकाकरण करवा कर कोविड को हरायें।