इटारसी। आज विश्व टीकाकरण दिवस (World Immunization Day) के अवसर पर शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Government Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एएनएम (ANM) व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi), विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (MLA Representative Bharat Verma), अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी (Hospital Superintendent Dr. RK Chaudhary), महिला बाल विकास अधिकारी योगेश घाघरे (Women and Child Development Officer Yogesh Ghagre) व बड़ी संख्या में एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।