कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की गेहूं उपार्जन कार्य की समीक्षा
नर्मदापुरम। आज गेहूं खरीदी कार्य प्रारंभ होने के दूसरे दिन नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में समर्थन मूल्य (Support Price) पर 107 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। बाजार में अच्छे दाम मिलने से किसान समर्थन मूल्य पर खरीदी केन्द्रों की तरफ जाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। पहले दिन कोई खरीदी नहीं हुई थी जबकि दूसरे दिन 107 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो गयी है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष (Collectorate Hall) में गेहूं उपार्जन कार्य एवं व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक में गेहूं उपार्जन नोडल एजेंसी (Nodal Agency) सिविल सप्लाई कार्पोरेशन (Civil Supplies Corporation) ने बताया कि जिले 205 उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। स्लाट बुकिंग (Slot Booking) 898 किसानों द्वारा किया गया है तथा 107 क्विंटल गेहूँ उपार्जन हुआ है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी उपार्जन केन्द्रों तथा वेयर हाऊसों (Warehouses) की मेपिंग (Mapping), आपरेटरों (Operators) का युक्तियुक्त तरीके से रेंडमाइजेशन (Randomization) किया जाकर फिडिंग (Feeding) करके आपरेटरों की आईडी जनरेट (ID Generate) का कार्य आज ही पूर्ण कराने के निर्देश सर्वसंबंधित अधिकारियों को दिये गये। साथ ही धान उपार्जन के 14 किसानों का 17.54 लाख का शेष रहा भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम तहसीलदार, नायब तहसीलदार को आगजनी की घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने, पंचायतों में उपलब्ध टैंकरों को चिंहित कराकर चालू हालत में एक निर्धारित स्थान पर रखवाने के निर्देश दिये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आज गेहूं खरीद केन्द्रों पर पहुंचा गेहूं, दूसरे दिन हुई कुल इतनी खरीदी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com