इटारसी। पुलिस (Police) के माध्यम से गुंडे-बदमाशों की सूची मिलने के बाद नगर पालिका (Municipality) ने आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। सुबह ईरानी डेरे (Irani Dera) और पत्ती बाजार में कुछ अतिक्रमण हटाये गये हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle), तहसीलदार राजीव कहार (Tehsildar Rajiv Kahar) के नेतृत्व में राजस्व और नगर पालिका के अमले ने यह कार्रवाई की है।

सीएमओ (CMO) श्रीमती पटले ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने शासकीय भूमि से गुंंडे बदमाशों का अतिक्रमण हटाने के लिए सूची भेजी थी। इसी के अनुसार आज यह कार्रवाई की गई है। सूची के अनुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। भाट मोहल्ला में भी नोटिस जारी किये हैं, यदि स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाये गये तो प्रशासन सख्ती से यह अतिक्रमण हटाएगा।









