डॉयल-100 के पूर्व पॉयलट के खिलाफ मामला दर्ज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने डॉयल-100 (Dial-100) के एक पूर्व पॉयलट (Former Pilot) के खिलाफ अपने ही पिता और बहन से मारपीट का मामला दर्ज किया है। दरअसल, परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोंचीतरोंदा (Village Gonchitaronda) निवासी पीटर प्रसाद पिता रामप्रसाद 71 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके बेटे प्रशांत ने उसके साथ गालियां देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस जांच में मामला संपत्ति के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रशांत के बहन प्रियंता और बहनोई भी उनके साथ ही रहते हैं। प्रशांत को यह पसंद नहीं है और अक्सर बहन-बहनोई को घर से निकालने के लिए पिता और पुत्र में विवाद होता रहता है। 25 अप्रैल की रात करीब साढ़े 8 बजे भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके पिता ने दूसरे दिन आकर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि प्रशांत पूर्व में इटारसी थाने (Itarsi Police Station) की डायल-100 में पायलट था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!