इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agrawal mandal)व संयुक्त व्यापारी महासंघ (sanyukt vyapari mahasangh)के संयुक्त तत्वावधन में आज खादी व ग्रामोद्योग निगम के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया का सम्मान किया।
श्री लिटोरिया ने इस अवसर पर कहा कि मैं पद से जाना जाऊं यह पसंद रहा नहीं कभी भी। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से सीधे संपर्क व संबंध रखने में विश्वास रखता हूं। आप किसी भी व्यापारी को जब भी मेरे व्यक्तिगत रूप से या विभागीय रूप से किसी भी सहयोग की जरूरत हो आप तत्काल मुझे संपर्क कर सकते हैं। स्वागत उद्बोधन में संदेश पुरोहित ने कहा कि श्री लिटोरिया संगठन व सार्वजनिक जीवन में सदैव बेदाग छवि रही है। निश्चय ही उनके सहयोग से प्रदेश की सत्ता से भी जिले व इटारसी के विकास में बहुत मदद मिल पाएगी। अतिथि परिचय देते हुए भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के सह संयोजक दीपक हरी नारायण अग्रवाल ने कहा कि श्री लिटोरिया 5 साल तक संभागीय संगठन मंत्री रहे व उनके अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति से जीवंत संपर्क रहे जिस कारण से संभाग की 11 में से 10 विधानसभा भाजपा जीत सकी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, राजा तिवारी, सुरेश गोयल, सतीश सांवरिया, गुलाब चंद अग्रवाल, जोगिंदर सिंह, उमेश पटेल, सनी चेलानी, राजेंद्र अग्रवाल बबलू, संजय शिल्पी, राजेश आरबी अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, अनिल मित्तल, मनीष रामजी लाल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, जितेंद्र तिवारी, गोलू तिवारी, आशीष चौधरी, राकेश मालवीय आदि उपस्थित थे। संचालन चंद्रकांत अग्रवाल ने किया।