सिवनी मालवा। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत शासकीय कुसुम महा विद्यालय (Government Kusum Maha Vidyalaya, Seoni Malva) के प्राध्यापक विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूलों का भ्रमण करके अभियान के अंतर्गत जानकारी दे रहे हैं।इसी अभियान का दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा के प्राचार्य राममोहन रघुवंशी से मिला और विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टॉफ को ई-प्रवेश एवं मप्र सरकार द्वारा महाविद्यालों में विद्यार्थियों के लिये चलाई जा रही योजनाओं एवं छात्रवृत्ति की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालापाट के प्राचार्य सुभाष राठौर से भी संपर्क कर जानकारी प्रदान की।
इस दौरान शासकीय कुसुम महाविद्यलय के सहायक प्राध्यापक गजानन वास्कले, सहायक प्राध्यापक हिंदी प्रेम नारायण परते, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ मोहन सिंह गुर्जर, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र प्रशांत चौरसिया, सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र ने जानकारी प्रदाय की। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक राजेश देवडिय़ा, योगेंद्र मालवीय रोशन गौर अर्पित मिश्रा उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत संपर्क प्रारंभ

For Feedback - info[@]narmadanchal.com