इटारसी। आज शनिवार को दोपहर करीब सवा एक बजे पाटलिपुत्र से यशवंतपुर जा रही 22351 यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बड़ा हादसा होते होते बच गया। मिली जानकारी के अनुसार इटारसी से ट्रेन छूटने के बाद कालाआखर-पोला पत्थर के बीच चलती ट्रेन में जनरल कोच डी 3 से अचानक धुंआ उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की आशंका से यात्रियों ने चैन पुलिंग कर गाड़ी को जंगल में रोक दिया। दूसरे कोच से भी यात्री घबराकर नीचे ट्रेक पर आ गए। सूचना मिलने पर टीटीई, ट्रेन मैनेजर, ड्राइवर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की, इस वजह से करीब 20 मिनट ट्रेन जंगल में खड़ी रही। पूरी जांच के बाद यात्रियों को वापस कोच में बिठाया गया।
एक यात्री ने बताया कि कोच के इलेक्ट्रिक बॉक्स में चिंगारी भड़कने से अचानक धुआं उठने लगा था। इसे देख यात्रियों को लगा कि कोच में आग लग गई है। कोच में भारी भीड़ थी, महिलाएं और बच्चे भी अंदर थे।
इस घटना की जानकारी नागपुर मण्डल के आरपीएफ एवं रेलवे कंट्रोल को भी दी गई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रेन के जनरल कोच में धुंआ उठता देख यात्रियों में मचा हड़कंप

For Feedback - info[@]narmadanchal.com