रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

किसानों को तौल के 85 पैसे ज्यादा देने होंगे

इटारसी। हम्माल तुलावटी संघ (Hammal Tulavati Union) द्वारा मेहनताना की राशि बढ़ाने की मांग के बाद आज कृषि उपज मंडी समिति (Agricultural Produce Market Committee) की बैठक विधायक और एसडीएम की उपस्थिति में हुई जिसमें सर्वसम्मति से 85 पैसे बढ़ाने पर सहमति बनी है। बैठक में किसानों के प्रतिनिधि, हम्माल-तुलावटी संघ के सदस्य, व्यापारी भी मौजूद रहे।
कृषि उपज मंडी इटारसी के सभाकक्ष में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), एसडीएम और भारसाधक अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (SDM and Officer-in-Charge Madan Singh Raghuvanshi), केसला जनपद अध्यक्ष गनपत उईके, भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, वरिष्ठ किसान नेता लीलाधर सिंह राजपूत, विजय चौर, हरपाल सिंह सोलंकी, ग्रेन मर्चेंट अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, हम्माल तुलावटी संघ से नर्बदाप्रसाद यादव, सुनील यादव, राकेश यादव, विपुल यादव, किसान नेता अरुण पटेल, बृजेश चौरे आदि की उपस्थिति में सचिव राजेश मिश्रा ने बैठक की।
बैठक में हम्माल तुलावटी संघ की मांग पर चर्चा करके पूर्व में मिलने वाले 6:60 पैसे प्रति बोरा के स्थान पर अब कृषकों से तौल हेतु ली जाने वाली राशि मेंं बढ़ोतरी की दर में .85 पैसे बढ़ाने की सहमति बनी। अब यह राशि 7.45 पैसे प्रति बोरा की दर से रहेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News