इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में व्यापारी अगले दो दिन नीलामी प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे। व्यापारियों ने यह घोषणा की है। दो दिन के बाद आगामी निर्णय जो होगा, उसके अनुसार काम किया जाएगा।
दरअसल, केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा गेहूं निर्यात बंद कर देने के निर्णय के विरोध में मध्य प्रदेश दलहन एवं तिलहन महासंघ (Madhya Pradesh Pulses and Oilseeds Federation) ने 17 मई मंगलवार एवं 18 मई बुधवार को मंडी बंद करने का आह्वान किया है, जिसका समर्थन इटारसी में मंडी में खरीद करने वाले व्यापारियों ने भी किया है। दि इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन (The Itarsi Grain and Seeds Merchant Association) ने मंडी सचिव को पत्र लिखकर 2 दिनों तक खरीदारी बंद रखने के निर्णय से अवगत कराया है। बता दें कि गेहूं निर्यात बंद होने से मप्र के व्यापारियों का करोड़ों रुपए का गेहूं बंदरगाहों पर रुका पड़ा है, जिससे व्यापारियों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कल से दो दिन मंडी में नीलामी नहीं करेंगे व्यापारी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com