नर्मदापुरम। नगर में शिक्षा विभाग के खेल प्रभारी शिक्षकों को पांच दिन प्रशिक्षण मिलेगा। आज यह पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण (Residential Training) शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Excellence Higher Secondary School) में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष मध्यप्रदेश तैराकी संघ पीयूष शर्मा, विधानसभा खेल प्रभारी रोहित गौर, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग अरविंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंगले, उपसंचालक श्रीमती भावना दुबे, ऑब्जर्वर लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल राजेश यादव, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीमती साधना बिलथरिया मौजूद रहे।
पांच दिन के प्रशिक्षण में तीनों जिले हरदा (Harda), बैतूल (Betul) एवं नर्मदापुरम (Narmadapuram) के कुल 88 प्रशिक्षणार्थी शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों को वॉलीबॉल (Volleyball), कुश्ती (Wrestling), जूडो कराते (Judo Karate), बैडमिंटन (Badminton), टेबल टेनिस (Table Tennis), रस्सी कूद (Rope Jumping), एथलेटिक (Athletic), फुटबॉल (Football), खो- खो (Kho-Kho) हॉकी (Hockey) सहित 14 खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम दिवस कुश्ती एवं फुटबॉल का खेल का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में गजेंद्र सुराजिया संभागीय खेल अधिकारी, वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी नर्मदापुरम, रामनिवास जाट जिला खेल अधिकारी हरदा, धर्मेंद्र पवार जिला खेल अधिकारी बैतूल, संदीप सिंह कार्यालय संयुक्त संचालक, अश्वनी मालवीय, बख्तावर खान, पूनम रैकवार, अर्पण दुबे, राजेश बीलया उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
संभागीय खेल शिक्षकों को 5 दिन मिलेगा 14 खेलों का प्रशिक्षण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com