इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) ने सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में वेंटिलेटर (Ventilator) और एमडी डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर जन समर्थन जुटाने हस्ताक्षर अभियान चलाया।
चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज जन समर्थन लेने उतरे कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) के पास टेबल लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और रैली निकालकर पूरे बाजार क्षेत्र में हर दुकानों पर पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर वेंटिलेटर की मांग को लेकर समर्थन मांगा। भारी संख्या में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता एवं कांग्रेसी उपस्थित रहे। जयस्तंभ चौक पर लगभग 13 सौ से अधिक लोगों ने समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किए।