– विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर पोस्टर से जागरूकता
– आटोरिक्शा में पोस्टर लगाकर अभियान प्रारंभ किया
इटारसी। विश्व धूम्रपान निषेध दिवस (World No Smoking Day) पर इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club of Itarsi) द्वारा फ्लेक्स (Flex), पोस्टर (Poster) के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करते हुए धूम्रपान न करने की अपील क्लब अध्यक्ष श्रीमती सविता आर साहू और मीना अग्रवाल ने की है।
श्रीमती साहू ने बताया कि इटारसी नगर (Itarsi Nagar) के अनेकों ऑटो में पोस्टर फ्लेक्स के माध्यम से जागरूकता अभियान इटारसी नगर में प्रारंभ किया गया है जिसमें धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों से नागरिकों को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
श्रीमती साहू ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे धूम्रपान न करें। इनरव्हील क्लब ने नारा दिया है, ‘तंबाकू अपने और अपनों के लिए जहर के समान है।’इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने सभी से निवेदन किया है कि उनके अभियान को जन आंदोलन बनाते हुए धूम्रपान बंद करें धूम्रपान करने वालों को भी बंद करने हेतु प्रेरित करें।