इटारसी। पिछले दिनों ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना (Tractor Trolley Accident) में जिन आदिवासियों को चोट आयी हैं, उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। अस्पताल में भर्ती के दौरान उनको किसी प्रकार की शासकीय योजना (Government Scheme) का लाभ नहीं मिल सका है। 27 घायलों में चार की स्थिति गंभीर थी, इनमें से भी एक का पैर कट गया है। प्रत्येक के घर से व्यक्ति रोज खाना लेकर अस्पताल (Hospital)पहुंच रहा है। इन सारी स्थिति से परेशान होकर आज उनके परिजनों ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) को ज्ञापन (Memorandum) देकर मुआवजे की मांग की है।
घायलों के परिजन अनिल, कमलेश कासदे, विजय चौहान, रोहित सोलंकी, श्रीराम चौहान, निर्मला अखंड, सुमंत्र बाई, कमल सिंह चौहान, नानकराम, चेतराम, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tribal Service Committee Tilak Sindoor,) अध्यक्ष बलदेव तेकाम, मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा, लखन कुमरे, आदि ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि इन घायलों के परिजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए ताकि ये अपना गुजारा और उपचार ठीक से करा सकें।
एसडीएम को ज्ञापन देकर घायलों के लिए मांगी मदद


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
