होशंगाबाद। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम रढाल बरंडुआ बासेनिया कुटी आश्रम पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी के तत्वावधान में बैठक हुई। बैठक में 04 एवं 05 मार्च 2020 को किसान क्रांति यात्रा के संबंध में सभी किसानों को जानकारी दी।
किसानों को आ रही समस्या, उनके अधिकार की लड़ाई, जो ट्रैक्टर महारैली के विषयों पर चर्चा में वर्तमान सरकार द्वारा किए झूठे वादे जैसे कर्ज माफी, फसलों का उचित मूल्य, ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा राशि जल्द दी जाए आदि पर भी बात हुई। सरकार के विरोध में महारैली के आयोजन हेतु बैठक में अधिक से अधिक संख्या में किसानों को ट्रैक्टर ट्राली लेकर क्रांतिकारी रैली में पधारने का आग्रह किया। सभी किसानों ने अपने-अपने टै्रक्टर रैली में ले जाने की सहमित दी। किसानों की मांग सरकार द्वारा पूरी नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें आसपास के ग्राम जिले के किसान साथी उपस्थित रहे।