प्रिकॉशन डोज जिले में 6310 नागरिकों ने लगवाया

प्रिकॉशन डोज जिले में 6310 नागरिकों ने लगवाया

– 75 दिनों तक चलेगा अभियान
इटारसी। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Azadi) के उपलक्ष्य में नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में कोविड टीकाकरण (Kovid Vaccination) का प्रिकॉशन बूस्टर डोज (Precaution Booster Dose) 18 प्लस (18 Plus) आयु के सभी वर्ग को नि:शुल्क लगाये जा रहे हैं।
15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक 75 दिनों तक चलने वाले इस महाअभियान का शुभारंभ जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में हुआ। नर्मदापुरम में एनसीडी (NCD) जिला अस्पताल परिसर (District Hospital Complex) में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), पिपरिया (Pipariya) में विधायक ठाकुरदास नागवंशी (MLA Thakurdas Nagvanshi), सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma), संतोष पारिख (Santosh Parikh), बनखेड़ी (Bankhedi) में भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं बीएमओ (BMO), सोहागपुर (Sohagpur) में एसडीएम (SDM) एवं बीएमओ, माखननगर (Makhannagar) में डॉ रोहित शर्मा एवं एपिडिमियोलॉजिस्ट (Epidemiologist) राजेन्द्र चौहान, डोलरिया (Dolaria) में सांसद प्रतिनिधि एसएन परिहार, इटारसी (Itarsi) मेें डॉ. आरके चौधरी, सुखतवा (Sukhtawa) में सरपंच सुखदेव इरपाचे ने फीता काटकर प्रिकॉशन बूस्टर कोविड टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के अवसर पर जिला अस्पताल में सीएमएचओ (CMHO) डॉ. दिनेश दहलवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़, सिविल सर्जन (Civil Surgeon) डॉ विजयवर्गीय, डॉ पीयूष दुबे, डॉ. जेएस परिहार, डॉ रिचा कटकवार, डॉ रेखा गौर, डॉ सपन गोयल, डॉ राजेश मीना, डॉ कांति बाथम, डॉ जीआर करोड़े, मीडिया प्रभारी सुनील साहू सहित पैरामेडिकल स्टॉफ (Paramedical Staff), एएनएम (ANM), बीईई (BEE), बीपीएम (BPM), बीसीएम (BCM) एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा।
सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार ने अपील की है कि कोविड टीका प्रिकॉशन डोज के हितग्राही बिना किसी भय भ्रांति के यह डोज लगवाएं। मीडिया प्रभारी (Media Incharge) सुनील साहू ने बताया कि 21 जुलाई गुरूवार को 6310 नागरिकों को कोविड टीका लगे जिसमें प्रिकॉशन डोज 6047, प्रथम डोज 128 तथा सैकंड डोज 135 शामिल है। नर्मदापुरम में नर्मदापुरम में 978, माखननगर में 445, सोहागपुर में 481, पिपरिया में 1173, बनखेड़ी में 408, केसला में 652, इटारसी में 340, डोलरिया में 574 एवं सिवनी मालवा ब्लॉक में 996 नागरिकों को प्रकाशन डोज लगाए। वर्कप्लेस केंद्रीय जेल नर्मदापुरम (Workplace Central Jail Narmadapuram), सीआईएसएफ नर्मदापुरम (CISF Narmadapuram) एवं ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) में कोविड टीकाकरण कार्य हुआ।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!