इटारसी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा अदिति मान्धाता ने सीबीएसई द्वारा आज जारी परीक्षा परिणाम में कक्षा दसवी में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। अदिति के पिता महेश कुमार मान्धाता और मां संगीता मान्धाता ने बताया कि अदिति की इस सफलता में परिवार के सहयोग के साथ ही उसके टीचर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।