इटारसी। एमजीएम स्कूल इटारसी (MGM School Itarsi) में शुक्रवार को निर्वाचित छात्र संघ (Elected Students Association) को शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान, पीटीए (PTA) अध्यक्ष विष्णु शंकर पांडे, फादर जोजी राजन, अश्विन एवं प्राचार्य टी. डेनियल ने बेच लगाकर सम्मानित किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ निर्वाहन करेंगे। छात्र छात्राओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत करते हुए थाना प्रभारी श्री चौहान ने कहा कि छात्र जीवन में जिम्मेदारियां निभाने से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, तथा यह क्षमता आगे जाकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए उपयोगी होती है। इस अवसर पर शाला नायक राघव अग्रवाल, उपशाला नायक आर्या नकले, छात्र समन्वयक रोली मालवीय, हाउस नायक श्रेयांश पटेल, आस्था चौरे, उत्कर्ष पांडे, यशवंत चौधरी, हाउस उप नायक समीक्षा कौरव, पायल यादव, विशाल चौधरी, पठानू क्लियनलिनेस, स्पोर्ट्स प्रखर पाटीदार, हर्ष कामले, अर्नव अहिरवार, तनिष्क चौधरी, क्लीनलीनेस हर्षिता तिवारी, शैला पांडे, श्रेयांस भदौरिया, रोहित पटेल, कल्चरल अंशिका धुर्वे, सत्यम बाथरी, अनीशा गुप्ता, तनुज पटेल, डिसिप्लिन दिव्या चौरे, मुस्कान बढिय़ा, विनायक तिवारी, सोम राजपूत को चयनित किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

एमजीएम स्कूल में शाला छात्र संघ ने ली जिम्मेदारी की शपथ


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com