– अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ
भोपाल। मंडल में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की गई। मंडल कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन/सेवा) श्रीमती रश्मि दिवाकर ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक के साथ-साथ उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता में हर सप्ताह दो घंटे का समय देने की शपथ ग्रहण की। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि अपने घरों, अपने कार्य स्थल के आसपास स्वयं सफाई करें। स्वच्छता पखवाड़े भर विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्टेशन परिसर, गाडिय़ों, कार्य स्थल को साफ सुथरा बनाने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन इंफ्रा) योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजय कुमार दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
आज पूरे भोपाल मंडल में स्टेशनों, कार्यालयों, डिपो कार्यालयों आदि में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई जिसके तहत श्रमदान कर स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कालोनियों की साफ सफाई सुनिश्चित की गई। मण्डल रेलवे चिकित्सालय निशातपुरा से कोच फैक्ट्री रेलवे कालोनी में रैली निकाल कर साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। रेलवे अस्पताल निशातपुरा, भोपाल, इटारसी, बीना एवं गुना, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर श्रमदान कर साफ सफाई सुनिश्चित की गई। पर्यावरण संरक्षण के लिए हरदा, गुना, बीना, निशातपुरा में वृक्षारोपण किया गया।
कल स्वच्छ संवाद दिवस पर भोपाल मण्डल के स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, रनिंग रूमों, अस्पतालों एवं अन्य स्थानों पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में सफाई की जाएगी। लोगों से संवाद कर प्लास्टिक की वस्तु से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए एकल उपयोगी प्लास्टिक की वस्तु का उपयोग बन्द करने एवं कपड़े के थैले का उपयोग करने का अनुरोध किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भोपाल मंडल में शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा शुरू


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com