रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आचार्य विद्या सागर महाराज के जन्मदिन पर हुए विविध कार्यक्रम

इटारसी। संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज (Sant Shiromani Acharya Vidya Sagar Ji Maharaj) के जन्म दिवस के पावन अवसर पर श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (Shri Parsvnath Digambar Jain Temple) समिति द्वरा पूर्ण दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रात: नित्यभिषेक एवं देव गुरु पूजन किया, तत्पश्चात बच्चों में नैतिक संस्कार एवं धर्म ज्ञान के लिए पाठशाला का शुभारंभ मंदिर समिति के समस्त संरक्षकों एवं श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष, पीयूष जैन ने किया।

Jain 2

पाठशाला के मंगल कलश स्थापना का सौभाग्य श्रीमती उषा बजाज परिवार को प्राप्त हुआ। इस मंगल अवसर पर डॉ प्रवीण सपन गोयल परिवार आरी द्वारा 50 इंच एलईडी टीवी (LED TV) पाठशाला समिति को भेंट किया। दोपहर 3 बजे से श्री महावीर भवन (Shri Mahavir Bhawan) में समाज की महिलाओं एवं बच्चो द्वारा आनंद मेला का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) एवं सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले (CMOSmt. Hemeshwari Patle) के मुख्य आतिथ्य में किया। प्रतिभागियों द्वारा घर के बनाये विविध व्यंजनों का एवं मनोरंजन गेम्स के स्टाल लगाए।
मेले के निर्णायक दीपक अग्रवाल एवं राजेश वर्मा मुन्ना भट्टी थे। मेले में प्रथम पुरस्कर श्रीमती नीरू अजित जैन एवं द्वितीय पुरस्कार श्रीमती हेमलता गोयल ने प्राप्त किया। रात्रि देव गुरु की महाआरती के साथ पाठशाला लोकार्पण एवं गर्वोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समस्त महिला, पुरुषों, युवाओं एवं बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से इसको अतिभव्य बना दिया। देर रात तक भक्ति आराधना से परिपूर्ण नृत्य चलते रहे। आभार प्रदर्शन समिति सचिव विवेक जैन ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News