मध्यप्रदेश के बेसबाल खिलाड़ी कल से नर्मदापुरम में दिखायेंगे खेल प्रतिभा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर कल 10 नवंबर से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के बेसबाल खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे। यहां 10 से 13 नवंबर तक 66 वी राज्य स्तरीय शालेय बेस बाल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

गुरुवार, 10 नवंबर को मुख्य अतिथि, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, डॉ.अतुल सेठा, आलोक राजपूत भी उपस्थित रहेंगे।
एसएनजी स्टेडियम में 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे उद्घाटन समारोह और 13 नवंबर को दोपहर 2 बजे समापन समारोह होगा। खेल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सभी संभागों के प्रतियोगी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!