इटारसी। वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान योजना में 2011 की जनगणना के मानक को खत्म कर संशोधन की मांग की है। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि यह मानक योजना के उचित क्रियान्वयन में बाधक बन रहा है।
वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक मंच अध्यक्ष एनआर अग्रवाल की अध्यक्षता एवं सचिव डॉ विनोद कुमार सीरिया के संचालन में गोठी धर्मशाला में हुई। बैठक में सर्व सहमति से अनेक निर्णय लिए गए। प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बताया की राष्ट्रगान के साथ बैठक आरंभ हुई। माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों एमएस राजपूत एवं राजकुमार दुबे को बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बधाई देते हुए उपहार सामग्री भेंट की। मंच सदस्यों ने बारी बारी से अपने अपने जीवन के खट्टे मीठे संस्मरण सुनाए। बैठक में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित एवं स्पीक मैके संस्था के संस्थापक किरण सेठ के नगर आगमन पर हुए कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
राजकुमार दुबे ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जनगणना 2011 के मानक को आधार बनाया गया है, इस मानक के चलते हजारों सेवानिवृत्त एवं आम जनता योजना के लाभ वंचित हो रही है, इसमें तत्काल संशोधन हो एवं वर्तमान स्थिति को मानक बनाकर आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए। सर्व सहमति से विधायक कार्यालय में ज्ञापन सौंपने का निर्णय हुआ। मंच के अनेक सदस्यों ने मंच की लायब्रेरी से अध्ययन के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें मंच अध्यक्ष अग्रवाल से प्राप्त की।
बैठक में एनपी चिमानिया, विजय मंडलोई, सीपी ठाकुर, जीपी दीक्षित, एसएन बुधौलिया, सुरेंद्र तोमर, सुरेश रघुवंशी, सुशील शर्मा, मदन सिंह राजपूत, डॉ केएस उप्पल, घनश्याम दास मित्तल, अशोक सक्सेना आदि सदस्यों ने भी विचार रखे।