ईरानी डेरा तोडऩे दो दिन का समय दिया, ओझा बस्ती के पास दे रहे जमीन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। तय है, कि ईरानी डेरा उठेगा। इनको यहां से विस्थापित किया जा रहा है और समरस्ता नगर के पास इनको स्थान दिया जा रहा है। खास बात है कि इनको 650 स्क्वेयर मीटर जगह दी जा रही है, और कुछ लोगों को मकान भी दिये जाएंगे जब तक कि उनकी कोई व्यवस्था न हो जाए। कुछ मकान प्रशासन ने चिह्नित किये हैं और कुछ किराये पर भी दिलाये जा रहे हैं।

आज एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार राजीव कहार और राजस्व, पुलिस तथा नगर पालिका का अमला जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर ट्राली के साथ पहुंचे थे, ईरानी परिवारों के अनुरोध के बाद अभी अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है, यदि ये परिवार स्वयं नहीं हटते तो फिर कार्रवाई शुरु होगी।

पहले मकान दें फिर हटाएं

आज करीब दो दर्जन परिवारों को सब्जी मंडी के पास से हटाकर समरस्ता नगर न्यास कालोनी के पास बसाने के लिए कवायद प्रारंभ हुई थी। दोपहर में राजस्व, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने ईरानी डेरा हटाने पहुंचा था, यहां महिला-पुरुषों ने विरोध करते हुए कहा कि पहले मकान दें, फिर हमें हटाएं। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी विरोध के बीच करीब आधा दर्जन मकान ध्वस्त कर दिये।

मोहलत दी गई है

प्रशासन का सख्त रूप देखकर आखिर ईरानी परिवार हटने को राजी तो हो गये, लेकिन उन्होंने दो दिन की मोहलत मांगी है, ताकि वे स्वयं मकान से सामान निकालें और खुद मकान तोड़ें ताकि नुकसान से बच सकें। ईरानी परिवारों की इस मांग के बाद प्रशासन ने कार्रवाई बीच में ही बंद कर दी है और दो दिन में खुद मकान तोडऩे की हिदायत देकर अमला वापस हो गया है।

समरसता नगर के पास

ईरानी डेरा को यहां से हटाकर ईरानी परिवारों को समरसता नगर न्यास बायपास रोड के पास बसाया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि किसी को खुले में नहीं रहने देंगे, जो सक्षम हैं, वे निर्धारित 650 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में मकान बना लें, जो फिलहाल नहीं बना सकते, उनको तत्काल में पहले से बने मकान जो प्रशासन ने चिह्नित किये हैं, उनमें और कुछ किराये के मकानों में बसाया जाएगा।

विधायक ने कहा था, हटेगा ईरानी डेरा

उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को महावीर जैन स्कूल के कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा MLA Dr.Sitasaran Sharma ने कहा था कि सब्जी मंडी के पास से डंडे के बल पर नहीं अपितु आपसी सहमति से ईरानी डेरा शिफ्ट किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से ईरानी डेरा यहां से शिफ्ट करने की योजना बन रही है। आज की कार्रवाई के बाद यह तो तय हो गया है कि ईरानी डेरा वर्तमान जगह से शिफ्ट हो जाएगा।

इनका कहना है…

वर्तमान जगह पर ईरानी परिवार अवैध रूप से रह रहे थे। आज इनको हटाने गये थे, उन्होंने स्वयं अतिक्रमण तोडऩे मोहलत मांगी है, तो समय दे दिया है। उनको समरसता नगर के पास बसाएंगे। कुछ को मकान भी दे रहे हैं, जो सक्षम हैं, वे खुद बनाएंगे।

एमएस रघुवंशी, एसडीएम

हमें 15 दिन पूर्व नोटिस दिये थे। 80 वर्ष से इसी स्थान पर रह रहे हैं, पं.जवाहरलाल नेहरु (Pandit Jawaharlal Nehru) के समय ही कहा गया था कि जो जहां है, वहीं रहेगा। सरकार दूसरों को घर बनाकर दे रही है, हमें ऐसे ही हटा दे हैं। ऐसे खराब मौसम में हम कहां जाएंगे, खुले आसमान के नीचे कैसे रहेंगे, छोटे बच्चे हैं तो कुछ बीमार लोग साथ हैं।

अब्बास ईरानी, डेरा मुखिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!