रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में खेलेंगी देश की 20 नामी टीमें

– विजेता टीम को 1 लाख, उपविजेता को मिलेंगे 51 हजार रुपए

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी (Nagar Palika Parishad Itarsi) द्वारा, नर्मदापुरम हॉकी संघ (Narmadapuram Hockey Association) के तत्वावधान में होने वाली अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता में देश की 20 नामी टीमों की स्वीकृति मिल चुकी है।

प्रतियोगिता 1 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक गांधी स्टेडियम के मैदान पर होगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख रुपए और उपविजेता को 51 हजार रुपए की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी। आज यहां जिला हॉकी संघ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतियोगिता के विषय में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी गई।

संचालन हिमांशु बाबू अग्रवाल और आभार प्रदर्शन कन्हैया गुरयानी ने किया। इस अवसर पर मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, डीएचए के मार्गदर्शक एससी लाल, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, सचिव कन्हैया गुरयानी, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, वरिष्ठ खिलाड़ी अरुण राबर्ट, नियाज खान, गिडियन अल्फ्रेड, दीपसिंह ठाकुर, डॉ. ताविश अरोरा, निशांत अगस्टीन, साजिद मलिक, गुरुप्रीत सिंह भाटिया, सर्वप्रीत सिंघ भाटिया, अमनकीत सिंघ गोलू भाटिया सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

इन टीमों की मिली स्वीकृति

अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में जिन टीमों के आने की स्वीकृति मिली है, उनमें ईएमई जालंधर, जीएसटी चेन्नई, एसजीपीसी अमृतसर, वेस्टर्न रेलवे मुंबई, बैंगलोर रेलवे, आर्टिलरी हैद्राबाद, लखनऊ हॉस्टल, करमपुर एकेडमी, हावड़ा यूनियन एकेडमी कोलकाता, मुंबई एकेडमी, सिग्नल कोर पंजाब के अलावा मप्र की टीमों में इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बैतूल, हरदा, टीकमगढ़, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं।

आयोजन समिति की घोषणा

अभा महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति की घोषणा भी आज की गई। प्रतियोगिता समिति के संरक्षक सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा और विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय हैं। समिति के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे और सचिव सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले हैं।

स्वागताध्यक्ष राहुल चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, पार्षदगण शिवकिशोर रावत, जिम्मी कैथवास,  राकेश जाधव, श्रीमती वंदना ओझा, श्रीमती कीर्ति दुबे, कोषाध्यक्ष चेतन चौरसिया, संयुक्त सचिव शुभम गौर, अमित विश्वास, मनजीत कलोसिया, राजकुमार यादव, मनीष ठाकुर, राहुल प्रधान, अभिषेक ओझा, अभिषेक साहू, मीडिया प्रभारी रोहित नागे, राजकुमार बावरिया, बसंत चौहान, प्रवक्ता मनीषा अग्रवाल एवं सदस्य रमेश धूरिया, दिलीप गोस्वामी, हन्नू बंजारा, शाहनवाज बेग, शैलेन्द्र दुबे, आशीष मालवीय, मयंक मेहतो हैं।

ये बोले पदाधिकारी

बहुत जल्द ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता एस्ट्रोटर्फ के मैदान पर होगी। भूमि के लिए आवेदन कर दिया है, भूमि प्राप्त होते ही काम प्रारंभ करा दिया जाएगा। टूर्नामेंट नयी ऊंचाईयों को छुए इसके लिए खेल प्रेमियों के साथ मीडिया का सहयोग भी जरूरी है।

पीयूष शर्मा, संरक्षक प्रतियोगिता समिति

हमने अच्छी टीमों को आमंत्रित किया है और बीस टीमों की स्वीकृति मिल गयी है। प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों को अच्छी हॉकी देखने को मिलेगी, ऐसा हम भरोसा दिलाना चाहते हैं।

एससी लाल, मार्गदर्शक

हमें हॉकी की समृद्ध विरासत मिली है, जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। इटारसी हॉकी प्रेमियों का वो शहर है, जहां देश की बड़ी-बड़ी टीमें खेलने आना चाहती हैं। भरोसा दिलाते हैं कि इस वर्ष का टूर्नामेंट भी बेहद अच्छा और सफल टूर्नामेंट होगा।

प्रशांत जैन, अध्यक्ष डीएचए

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News