नर्मदापुरम। जिले में प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए। अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें। कार्यों की मानक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) ने निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के जिला अधिकारियों को दिए।
सीएम राइस स्कूलों के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करें
बुधवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण से जुड़े विभागों के स्वीकृत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीएम राइस स्कूल निर्माण, सड़क के नवीनीकरण, मजबूतीकरण, भू अर्जन के प्रकरणों की भी जानकारी ली।
उन्होंने जिले में स्वीकृत सीएम राइस स्कूल (CM Rice School) के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री लोक परियोजना इकाई को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, ब्रिज कॉरपोरेशन , एनएच, लोक परियोजना ईकाई अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की।