रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

प्लेटफार्म पर जेवर और कीमती सामान से भरा बैग मिलने पर आरपीएफ ने मालिक को सौंपा

– यात्री को वापस किए लगभग 3 लाख पंद्रह हजार के सोने के जेवर एवं नगदी

इटारसी। यहां रेलवे स्टेशन पर छूटा एक बैग आरपीएफ ने उसके मालिक को वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बैग में 4 तौला सोने की एक जिसकी कीमत 02 लाख रुपये है, 02 सोने की अंगूठी कीमत 01 लाख रुपये, 01 सैमसंग टेबलेट कीमत 14000 रुपये एवं 700 रुपये नगद सहित कुल कीमत 3,14,700 रुपये को यात्री को सुपुर्द किया है।

आज 10 जनवरी 2023 को एएसआई आवेंद्र  प्रताप सिंह, आरक्षक लालू चौधरी व प्रधान आरक्षक सचिन मलिक के साथ गश्त थे तब उनको प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर समय करीब 3 बजे एक काले-ग्रे कलर का लावारिस बैग मिला, जिसे पोस्ट पर लाए।

उक्त बैग को चैक करने पर उसमें एक सोने की चैन वजन 04 तोला कीमत 02 लाख रुपये, दो सोने की अंगूठी कीमत 01 लाख रुपये, नगद  700 रुपए, 01 सैमसंग कंपनी का टैबलेट कीमत 14000 रुपये तथा 01 एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड एवं अन्य जरूरी सामान व मोबाइल नंबर 9960180592 लिखा मिला।

जिस पर संपर्क करने पर बात करने वाले ने अपना नाम अशोक कुमार भार्गव पिता मनोहर लाल भार्गव उम्र 68 वर्ष निवासी सेक्टर 20 प्लॉट नंबर 12 आम्र्स एवेन्यू बी-303 खारघर नवी मुंबई बताया और बताया कि यह बैग उनका है।

वह जनता एक्सप्रेस से इटारसी से मुंबई की यात्रा के लिए आये थे व उनका बैग गलती से इटारसी स्टेशन पर छूट गया। बाद में यात्री आरपीएफ पोस्ट पर आए, उनकी आधार कार्ड से पुष्टि कर समक्ष गवाहन बैग मय सामान, जिसमें एक सोने की चेन वजन 04 तोला कीमत 02 लाख रुपये, 02 सोने की अंगूठी कीमत 01 लाख रुपये, 01 सैमसंग टेबलेट कीमत 14000 रुपये एवं 700 रुपये नगद कुल कीमत 3,14,700 रुपये को यात्री को सुपुर्द किया। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News