वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने किया जीसी-2 पर प्रदर्शन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा जीसी-4 पर सीवायएम अनिल दास के द्वारा लगातार गुड्स गार्ड, कर्मचारियों को कथित तौर पर प्रताडि़त किये जाने पर श्री दास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।

इस दौरान श्री दास ने कहा कि गार्ड एवं अन्य कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा और संघ को विश्वास दिलाया कि अब कभी भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। प्रदर्शन के पश्चात मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे ने उपस्थित सभी संघ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

उक्त प्रदर्शन में मुख्य रूप से सरताज हुसैन, महाकालेश्वर कश्यप, योगेश चौरे, राजेश गौर, संजय कैचे, आरके श्रीवास्तव, मनीष सक्सेना, अर्जुन उटवार, अमरेश सिंह, विकास कश्यप, कुलदीप पटेल, राजेश यादव, यशवंत सोलंकी, मनोज कनौजिया, अभय कुमार, धीरज कुमार, विजेंद्र कुमार, दीपक कनौजिया, रामबालक, अंकुश गर्ग, पीयूश यादव, बलराम मीणा समस्त सैकड़ों संघ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!