इटारसी। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां चल रही हैं। इसी के अंतर्गत अब छह टोली स्वच्छता का काम अभियान के तौर पर करेंगी।
स्वास्थ्य विभाग के सभापति राकेश जाधव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर इटारसी नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने शहर में 6 टीम में 194 कर्मचारी एक साथ मिलकर दोपहर में टोली बना कर अलग अलग वार्डों की सफाई करेंगे जिसकी शुरुआत आज देशबंधुपुरा, बूढ़ी माता रोड, झुग्गी बस्ती न्यास कालोनी, पुरानी इटारसी, पहली लाइन से की गई ।
जाधव ने स्वच्छता अभियान में अनुपस्थित कर्मचारियों को अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश भी दिए साथ ही नागरिकों से स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने की अपील की।