पॉलिथिन को खत्म करने बेहतर साबित होगी थैला वेंडिंग मशीन

Post by: Aakash Katare

– मेहरा समाज महासंघ ने नगर पालिका को सौंपी मशीन

इटारसी। मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके मेहरा की के मार्गदर्शन में मेहरा समाज महासंघ तहसील इटारसी, जिला नर्मदापुरम द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कपड़ा बेग वेंडिंग मशीन इटारसी नगरपालिका को प्रदान की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब सुदर्शन, जिला हॉकी संघ और परिवर्तन संस्था के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, नपा में स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, सचिव कन्हैया गुरयानी, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, लायंस क्लब सुदर्शन के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, सचिव अनिल साहू, पत्रकार सुश्री मंजू ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बड़ा सपना है। उन्होंने पहली झाड़ू उठायी और इसके बाद समाज ने उसे स्वीकार किया।

उन्होंने कहा कि पॉलिथिन स्वच्छता में बड़ी बाधा है, मेहरा समाज महासंघ ने पॉलिथिन मुक्त समाज की दिशा में यह बड़ी और अनुकरणीय पहल की है। स्वच्छता के लिए सारे समाज को इक होना होगा। उम्मीद है, इस पहल से अन्य समाज और संगठन भी आगे आएंगे। हम नर्मदापुरम में भी ऐसी ही योजना ले जाएंगे।

a3d4094f 02 5

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और अनुकरणीय पहल है। यह एक बेहतर विकल्प है, जो पॉलिथिन मुक्त समाज बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है, इस दिशा में संपूर्ण समाज को आगे आना चाहिए, तभी हम समग्र विकास कर पाएंगे।

सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने कहा कि मेहरा समाज महासंघ ने यह पहल की है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस पहल के बाद अन्य लोग भी आगे आकर प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे, जो न सिर्फ स्वच्छता में बल्कि पर्यावरण सुधार की दिशा में भी बेहतर साबित होगी।

इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक रोहले, वरिष्ठ समाजसेवी केपी मेहरा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रोहित नागे, जिला सचिव गणेश उपरारिया, इटारसी तहसील अध्यक्ष और कार्यक्रम समन्वयक कमलकांत बढग़ोती, तहसील सचिव प्रदीप सगोरिया, राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ दीपक पवार, सौरभ हाथिया, सौरभ मेहरा, राहुल मेहरा एवं मेहरा समाज महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत कपड़े की थैली भेंट करके किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा सपना है। उन्होंने पहली झाड़ू उठायी और इसके बाद समाज ने उसे स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि पॉलिथिन स्वच्छता में बड़ी बाधा है, मेहरा समाज महासंघ ने पॉलिथिन मुक्त समाज की दिशा में यह बड़ी और अनुकरणीय पहल की है। स्वच्छता के लिए सारे समाज को इक_ा होना होगा। उम्मीद है, इस पहल से अन्य समाज और संगठन भी आगे आएंगे। हम नर्मदापुरम में भी ऐसी ही योजना ले जाएंगे।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और अनुकरणीय पहल है। यह एक बेहतर विकल्प है, जो पॉलिथिन मुक्त समाज बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है, इस दिशा में संपूर्ण समाज को आगे आना चाहिए, तभी हम समग्र विकास कर पाएंगे। सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने कहा कि मेहरा समाज महासंघ ने यह पहल की है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस पहल के बाद अन्य लोग भी आगे आकर प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे, जो न सिर्फ स्वच्छता में बल्कि पर्यावरण सुधार की दिशा में भी बेहतर साबित होगी।
 इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  अशोक रोहले, वरिष्ठ समाजसेवी केपी मेहरा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष  रोहित नागे, जिला सचिव गणेश उपरारिया, इटारसी तहसील अध्यक्ष  और कार्यक्रम समन्वयक कमलकांत बढग़ोती, तहसील सचिव प्रदीप सगोरिया, राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ दीपक पवार, सौरभ हाथिया, सौरभ मेहरा, राहुल मेहरा एवं मेहरा समाज महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत कपड़े की थैली भेंट करके किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!