बैडमिंटन के रैकेट और मुक्कों से मारकर पति ने की पत्नी की हत्या

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नर्मदापुरम जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बैडमिंटन के बेट, थप्पड़ और मुक्कों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद जब महिला की मौत हो गयी तो वह उसका सिर अपनी गोद में रखकर रोया भी। दोनों ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही पे्रम विवाह किया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामला माखननगर की है जहां ग्राम बरुआढाना सोहागपुर निवासी अमरलाल पारधी अपनी पत्नी के साथ कब्रिस्तान के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा था। 28-29 जनवरी की रात पति-पत्नी और समाज के कुछ लोगों ने पार्टी की। पति ने शराब भी पी ली और पार्टी खत्म होने के बाद नशे में पति ने पत्नी के चरित्र पर शंका की। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

पति ने महिला के पेट, सिर पर मारा। थप्पड़, मुक्के और बैडमिंटन रैकेट मारे जिससे महिला बेहोश हो गई। फिर आरोपी ने पत्नी कोरोते हुए उसे उठाने की कोशिश की। जब वो नहीं उठी, तो रात 1.30 बजे उसे अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि महिला के सिर में बायें साइड और लिवर में अंदरूनी चोट मिली। यही मौत की वजह बनी।

एसडीओपी मदन सिंह समर के अनुसार आरोपी अमरलाल पारधी बरूआढाना सोहागपुर का मूल निवासी है, जो वर्तमान में माखननगर में झुग्गी बनाकर रह रहा था। उसने डेढ़ वर्ष पूर्व ही महिला से प्रेम विवाह किया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी पर संदेह था कि वह उसे धोखा दे रही है, इसलिए उसने उससे मारपीट की थी। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!