मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग सहित इन जिलों में हो सकती है वर्षा

Post by: Rohit Nage

Possibility of light rain with thunder, strong wind may blow
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग सहित मध्यप्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। इनके अलावा ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के बैतूल में वर्षा की संभावना है। साथ ही विदिशा, रायसेन, राजगढ़, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भी हल्की वर्षा हो सकती है।

ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों तथा विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदासौर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने के आसार भी है। पिछले चौबीस घंटे में चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।

न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष संभाग के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल, इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक एवं उज्जैन और रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!